तो दोस्तों सबसे पहली जो बात है जो आपको आज से ही सोचनी बंद कर देनी चाहिए वह यह है कि मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा फ्रेंड्स अगर आप अपने जीवन में बहुत आगे तक जाना चाहते हो आपको अपनी जिंदगी से इस वर्ड को हटाना होगा क्योंकि जब कभी हम किसी काम को लेकर सोचते हैं कि क्या मैं यह कर पाऊंगा कि नहीं उस काम के पूरे होने के चांसेज ना के बराबर हो जाते हैं उससे हमारा भरोसा और हमारा कॉन्फिडेंस टूट जाता है और अगर हमें उस काम में एक छोटी सी भी हार मिलती है तो दोस्तों हम यह सोचने लगते हैं कि मुझे पता था कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा तो दोस्तों आज से आपको यह सोचना बंद कर देना होगा।
चाहे कोई भी काम हो काम छोटा हो या बड़ा हो बस उसके बारे में आपको यह सोचना है की इस काम को कैसे करना है फिर देखना दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो आप ना कर पाओ बस अपनी इच्छा शक्ति की बात होती है अगर अपने अंदर से कर पाऊंगा या नहीं यह डाउट निकाल दिया तो उस दिन से आप अपने जीवन में आगे बढ़ने लगोगे और हर काम आसान लगने लगेगा।
दूसरी बात जो आपको आज से ही सोचनी बंद कर देनी चाहिए कि लोग क्या कहेंगे या बदनामी का डर दोस्तों अगर आप सोसायटी की सोच कर चलोगे तो आप कभी भी कुछ नहीं कर सकते समाज में लोग आपके काम पर पहले हँसेंगे आपके काम का मजाक उड़ाएंगे फिर भी आप आगे बढ़ोगे तो आप के खिलाफ खड़े होंगे गुस्सा करेंगे आपकी इमेज आपका ट्रैक्टर खराब करने की कोशिश करेंगे पर तब भी आप पीछे नहीं हटॉगे और कुछ नया कर जाओगे तो कहेंगे। हम जानते थे यह लड़का जिंदगी में कुछ करेगा ।
तो दोस्त सोसाइटी समाज का डर अपने अंदर से निकाल दो आज से 100- 200 साल पहले जब किसी ने यह कहा होगा के पानी से बिजली बनाई जा सकती है तो लोग उसकी बात पर भी हंसे होंगे जब किसी ने यह कहा होगा कि हम एक दिन हवा में उड़ सकेंगे तो लोग उसकी बात पर भी जरूर हसे होंगे और जब किसी ने यह कहा कहा होगा कि हम 1 दिन अंतरिक्ष मतलब स्पेस पर भी जा सकेंगे तब लोग उसकी भी बात पर भी हसे होंगे ।
तो दोस्त आपको इस चीज का डर अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए क्योंकि आज तक जिस जिस पर भी समाज है आगे चलकर उसी ने इतिहास रचा है तो आप भी अपना इतिहास रचते रहिए कुछ अलग कुछ बड़ा करते रहिए
बस आपको खुद पर यकीन होना चाहिए कि मैं जो भी कर रहा हूं सही कर रहा हूं बस बाकी जो कोई कुछ कहता है उसकी बात का एक भी परसेंट फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
तीसरी बात जो आपको सोचने बंद कर देनी चाहिए वह है खुद को बड़ा समझ ना अगर आप सफलता के शिखर तक पहुंचना चाहते हो और वहा तक टिके रहना चाहते हो तो खुद को कभी बड़ा मत समझना और ना ही किसी को ऐसा देखाना कि आप बड़े हो कुछ लोग जरा सी सफलता मिलने पर यह सोचने लगते हैं की वह बहुत बड़े हो गए अब उनके आगे सब छोटे हैं ऐसे लोगों का कैरियर ज्यादा नहीं चलता क्योंकि वक्त बहुत जल्दी पलट जाता है।
तो दोस्तों इसलिए आपको डाउन टो अर्थ रहना बहुत जरूरी है कभी भी हवा में मत उड़ो कभी भी मत यह सोचो कि मैंने यह क्या कर दिया मैंने वह कर दिया सब कुछ करते रहो पीछे मुड़कर ना तो उन्हें गिनो और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति से गिनोवाओ आपकी मेहनत का फल आपको जिंदगी देगी कोई इंसान नहीं वह आपकी बात सुनकर आप की तारीफ जरुर करेगा पर उस तारीफ का आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए शांत रहो खुद को बड़ा समझना बंद कर दो आप की सफलता को शोर करने दो जितना आप चुप रह कर काम करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी सफलता शोर मचाएगी क्योंकि मंजिल कितनी भी ऊंची क्यों ना हो रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं।
तो दोस्तो आज की पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना और इस को लाइक और शेयर करना मत भूलना चैनल को सब्सक्राइब करना भी तो मिलते हैं अगले post में तब तक लिए थैंक्स ।