दोस्तों दो बातें याद कर लो एक तो चुप रहना और माफ करना क्योंकि दोस्तों चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ करने से बडा कोई सजा नहीं ।
दुश्मन को हराओ या ना हरा लेकिन उसके सामने मुस्कुराओ जरूर क्योंकि मुस्कुराने से वह भूल जाएगा कि उससे कोई हारा भी है।
ना जाने वह किस बात पर नाराज हैं ख्वाब में भी मिलता है तो बात नहीं करता दोस्तों किसी से नाराज मत रहो किसी को भी नाराज मत करो ज़िन्दगी बहुत हसीन है। कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
दो पल की जिंदगी है सबके साथ मिल कर जी लो ना यार क्योंकि दोस्तों यादें रह जाती है बस याद करने के लिए और वक्त सब लेकर गुजर जाता है ।
तारीफ अपनी करना फिजूल है खुशबू खुद बता देती है वह कौन सा फूल है ।
शहंशाही नहीं मुझे इंसानियत अदा कर मोला मैं लोगों पर नहीं बल्कि लोगों के दिलो पर राज करना चाहता हू।
हजारो ख्वाब टूटते हैं तब कहीं जाकर एक सुबह होती है यकीन मानो दोस्तों अगर कहीं तुम्हारे भी ख्वाब टूट रहे है तो समझ ना सुबह कहीं आस-पास ही है ।
यह जिंदगी है साहब किसी को पूर्वजों की जमीन बेचकर भी चैन नहीं और कोई गुब्बारे बेचकर भी सो गया सुकून से ।
कचरे में फेंकी गई रोटियां रोज यह बयां करती हैं कि पेट भरते ही इंसान अपनी औकात भूल जाता है पेट भरने के बाद बचा हुआ खाना हम ऐसे फेंक देते हैं जैसे उसकी अब जरूरत ही नहीं पड़ेगी रोटी की कीमत उनसे पूछो साहब जिन्हें पूरे दिन में एक वक्त का खाना नसीब होता है प्लीज डोंट वेस्ट your food।
सच कहूं तो मुझे एहसान बुरा लगता है जूलम सहता हुआ इंसान बुरा लगता है कितनी मसरुख हो चुकी है यह दुनिया 1 दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
चडटे सूरज को ढलते देखा बुझते हुए दिये को जलते देखा हीरे का जहां कोई मोल नहीं पाया वहां खोटे सिक्के को भी चलते देखा।
जिसका इस दुनिया में कोई नहीं होता उसको भी मुश्किल से लड़ते देखा खुदा की रहमत बरसी जिस पर उस इंसान को समुंदर में चलते देखा ।
इस उम्मीद से मत फिश लो कि कोई तुम्हें उठा लेगा सोच कर मत डुबो दरिया में कि कोई तुम्हें बचा लेगा यह दुनिया एक अड्डा है तमस्विनो को अगर देखा आपको मुसीबत में तो हर कोई मजा लेगा दोस्तों आई होप की यह वीडियो आपको जरूर पसंद आई होगी
तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और हमारे चैनल रहने के लिए सब्सक्राइब करें ले तो मै मिलता हूं आपसे एक नई post में तब तक के लिए धन्यवाद।