क्या हाल-चाल भाइयों  क्या आपको डर लगता है किसी लड़की को प्रपोज करने में कहीं वह आपको रिजेक्ट ना कर दे. क्या आप डरते हो कि कहीं उससे दोस्ती न टूट जाए. कि ऐसा क्या किया जाए लड़की को प्रपोज ना करना पड़े लड़की खुद आपको प्रपोज करे।

भाइयों मैं आज जो आपको प्वाइंट्स बताने वाला हूं उसमें दो चीजें होंगी 1 एक जो आप लड़की को प्रपोज कर सकते हो लड़की आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेगी  और दूसरी जो लड़की खुद आपको प्रपोज करें. लेकिन उसके लिए आपको मेरे बताए गए टिप्स  को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं. लेकिन उससे पहले अभी तक हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया है तो भाइयों सब्सक्राइब  दो ताकि आपको हमारी पोस्ट नोटिफिकेशन मिलती रहे. तो भाइयों शुरू करते हैं  बिना टाइम वेज किये आज के मुद्दे के बारे में.

भाइयों पहली बात जो आपको जो आपको करनी है कि जल्दबाजी नहीं करनी है. भाइयों रिलेशनशिप में आप किसी से प्यार करते हो रिलेशनशिप आगे बढ़ाना चाहते हो तो सबसे जरूरी है। जल्दबाजी नहीं करनी है. बल्कि एक  दूसरे को टाइम देना है. जरूरी नहीं है कि आप उसे प्यार करने  लगे हो तो आपको वह भी आपसे  प्यार करने लगी हो. बहुत से लड़के यही गलती करते हैं कि लड़की से  दो-चार दिनों की दोस्ती के बाद सीधा लड़की को आई लव यू बोल देते हैं. और अपना पत्ता कटवा लेते हैं लेते हैं. भैया ट्रू लव लव चाहिए ना थोड़ा पैशन रखो लड़की को डाउट होने दो कि आप उसे चाहने लगे हो बट प्रपोज मत करो. जब तक तुम्हें उधर से भी साइना न मिले जैसे कि तुम उसे दे रहे हो ठीक है ना भाईयो. अब बात करते हैं।

दूसरे पॉइंट कि तो वह है लड़की को खुश रखने की दोस्तों लड़की को ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो खुश मिजाज हो जो उसे भी खुश रख सके तो आप भी जितना हो सके उस लड़की को खुश रखें उसे सरप्राइस दो गिफ्ट दो क्योंकि आप जितना उस लड़की को खुश रहोगे उतना ही वह आपके साथ रहेगी अगर आप उसके सामने अपनी लाइफ की प्रॉब्लम बताते रहोगे रोते गाते रहोगे तो बहुत जल्द वह  तुमसे दूरी बना लेगी तो इसे फॉलो करना अगर यह कामयाब हुआ और तुम्हें लड़की एक ऐसा इशारा देगी जिससे तुम जान जाऊंगा कि लड़की तुम्हें पसंद करती है

अब बात करते हैं आखरी पॉइंट कि लड़की के सामने  कोई ऐसी बात मत करो  या कुछ ऐसी हरकत ना करो जिससे लड़की दुखी हो  या  उसकी  feeling हॉट हो। उसे हमेशा ऐसे ही बात करो जो उसे अच्छी लगती हो उसे कहो तुम जो तुम जो भी ड्रेस पहनती हो वह तुम पर अच्छी लगती है यह कभी मत कहो कि लड़की मोटी है या ज्यादा पतली है क्योंकि भाई अगर ऐसा कहा तो प्यार का तो पता नहीं पिटाई जरूर हो जाएगी दूसरी बार लड़की को हमेशा स्पेशल फील कराओ लड़की को ऐसा दिखाओ कि आपकी लाइफ में उसकी अहमियत और लोगों से कहि ज्यादा है  और दोस्तों से कहीं ज्यादा है और यह भी देखो कि क्या तुम्हें इंपोर्टेंट दे रही है जैसा कि तुम उसे देते हो अगर ऐसा है तो फिर उसे प्रपोज कर दो कभी मना नहीं करेगी और ऐसा नहीं है तो तुम भी उसे इंपॉर्टेंट देना बंद कर दो और वह खुद पर खुद लाइन पर आ जाएगी।

इस टॉपिक को करते हैं क्लोज और आपके टॉपिक को  करते हैं शुरू। तो जल्दी से पोस्ट को लाइक शेयर और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर दे। अगली पोस्ट में मिलते हैं तब तक के लिए बाय टेक केयर।