हेलो एंड वेलकम दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे चैनल में लोग बुराई करें और आप दुखी हो जाए लोग तारीफ करें और आप खुश हो जाएं तो समझ लेना आप अपने आपको वह कठपुतली बना लिया है जिसके सुख और दुख दूसरों के हाथ में है ।
इसलिए जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो लोगों की बातें कभी दिल पर ले लेना चाहिए क्योंकि लोग अमरूद खरीदते समय पूछते हैं मीठा हैं ना और बाद में उसी फल पर नमक लगाकर खाते हैं लोग आपके मुंह पर यह तो जरूर बोलेंगे कि वह चाहते हैं कि आप सफल हो जाओ लेकिन अंदर अंदर यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि आप उनसे ज्यादा सफल हो जाओ फ्रेंड्स कभी दूसरों के बारे में सफाई देकर अपना वक्त बर्बाद मत करो क्योंकि लोग उतना ही समझते हैं जितनी उनकी औकात होती है दिलों से खोट और जबान से प्यार करते हैं बहुत सारे लोग बस यही व्यापार करते हैं इसलिए दोस्तों मिजाज अपना ऐसा बना लो कोई कुछ भी कहे बस मुस्कुरा दो।
जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल जरूर करो अपने लिए तो नहीं लेकिन उन लोगों के लिए जरूर कामयाब बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं और हमेशा अपने अंदर झांक कर अपनी काबिलियत को ढूंढो क्योंकि आपकी कमियां तो कोई भी ढूंढ कर निकाल सकता है अपनी जिंदगी की तुलना किसी और के साथ कभी मत करना क्योंकि दोस्तों सूरज और चांद दोनों चमकते हैं पर अपने अपने समय पर दोस्तों एक बार में कोई कोशिश सफल नहीं होती हमारी असफलता यही बताती है कि हमने अपने समय का सही उपयोग नहीं किया है अगर हमें अपने जीवन में कुछ बेहतर करना है तो हमें सबसे ज्यादा अपने कीमती समय पर ध्यान देना होगा ।
क्योंकि आज की दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और आप इसके साथ नहीं चलेंगे तो निश्चित ही पीछे रह जाएंगे सही समय पर सही काम करने से ही सफलता मिलती है किसी ने क्या खूब कहा है ना हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जिंदगी का खेल है इसे खेलना जरूरी है दोस्तों कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं बल की मा थो के पसीने में होती है बहुत खुशकिस्मत होते हैं वह लोग जिनको समय पर समझ आ जाती है क्योंकि समय पर समझ नहीं रहती और जब समझ आती है तो सही समय हाथ से निकल चुका होता है ।
कभी यह मत सोचिए कि आप कुछ भी नहीं है कभी ऐसा मत सोचिए कि आप ही सब कुछ हैं पर हमेशा यह जरूर सोचिए कि आप कुछ तो हैं जो सब कुछ कर सकता है और दोस्तों ख्वाहिशों से नहीं गिरते फूल झोली में कर्म की साख को हिलाना होता है कुछ नहीं होता है कोसने से किस्मत को क्योंकि अपना हीससे का दिया खुद ही जलाना होता है दोस्तों मन का दर्पण आपको कभी झूठ नहीं बोलने देगा आपका ज्ञान कभी आपको भयभीत नहीं होने देगा आपके हृदय का सच कभी आपको कमजोर नहीं होने देगा आपका विश्वास कभी आपको दुखी नहीं होने देगा और आपकी मेहनत कभी आपको असफल नहीं होने देगी ।
यह बात हमेशा याद रखना कि हर छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है कोशिशों पर कोशिश जो करता लगातार है सही मायने में वही जीत का हकदार हैं एक बार में जो हार मान ले उस पर तो धिक्कार है अपनी बदहाली का वो खुद ही जिम्मेदार हैं असफलता का मतलब यह नहीं होता कि आप कुछ नहीं कर सकते बल्कि इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अभी सफल नहीं हो पाए हैं।
दोस्तों अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा तो लक्ष्य को नहीं अपने प्रयासों को बदलो जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है लोहारों की तो फितरत ही है शोर मचाने की मंजिल उसी की होती है जो नजरों में तूफान देखता है दोस्तों अगर आप हमारी बातों से सहमत हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारी इस अभियान का हिस्सा बने सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चलिए।