कितना बड़ा है हमारा universe यह एक ऐसा सवाल है जिसका सही जवाब शायद मैं आपका ना दे पाऊं लेकिन इस पोस्ट को पूरा देखने के बाद आपको पक्का यकीन हो जाएगा  कि आपका जीवन एक मोह माया है जिसमें आप फंसे हुए हो 
आप धरती पर रहने वाले 750 सौ करोड़ लोगों में से एक हो और जहां तक हमें पता है कि ब्राह्मण में पृथ्वी एकमात्र ऐसी जगह है जहां जीवन अच्छी तरह से फूल फल रहा है। इसके अलावा धरती पर 87 लाख अन्य प्रजातियां भी रहती है जो मेंटली रूप से हमसे कम विकसित है हम लोग नेचुरल सिलेक्शन और अपने पूर्वजों की मेहनत की वजह से ज्यादा विकसित हो गए है यहीं पर हमारा और आपका बचपन बीता है और इसी ग्रह पर रह कर हमने पूरे ब्रह्मांड को देखना और उसके बारे में सोचना शुरू किया सभी ने इसी ग्रह पर विकास किया और इंसानियत में अपना योगदान दिया  दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा हमारी पृथ्वी कितनी मूल्यवान है यह सौरमंडल के habitable  जोन में होने के साथ-साथ औसतन गुरुत्वाकर्षण liquid water और कई अनुकूल परिस्थितियां मौजूद है जिससे यहां पर जीवन पनप रहा है हमारे वैज्ञानिक आज तक पृथ्वी जैसा कोई दूसरा ग्रह नहीं खोज पाए ।
और अगर हम इसके आकार की बात करें तो यह एक एवरेज प्लैनेट है 
12742 Km  डायमीटर में फैली पृथ्वी कई चंद्रमा और ग्रहों से बड़ी है तो दूसरी ओर यह कई ग्रहों  से छोटी भी है। जैसा कि हम जानते हैं  हमारी पृथ्वी सिर्फ मरकरी यूरेनस और मार्स से बड़ी है। अगर हम इसकी तुलना ब्रह्मांड के कुछ ग्रहों और ऑब्जेक्ट से करें तो यह बहुत छोटी दिखाई पड़ती है ।
अगर हम इसकी तुलना अपने सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह जुपिटर से करें जो कि पृथ्वी से 60 million किलोमीटर दूर है यह एक गैस का ग्रह है जिसका दूर-दूर तक कोई ठोस सतह नहीं है। ईसमें 1300 पृथ्वी समा सकती है भले ही यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है।
लेकिन इसकी तुलना अगर सूर्य से करें तो यह हमारे सन के सामने बच्चा दिखने लगता है  हमारा सन सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ऑब्जेक्ट है सोलर सिस्टम का 98% मांस समाया हुए हैं   13 lakh पृथ्वी और 1000 जुपिटर को अपने अंदर समा लेने वाला सन वास्तव में एक बहुत बड़ा स्टार है।
पर अगर हम इसकी तुलना सबसे बड़े तारे yu स्कूटी से करें  जो कि पृथ्वी से है 5100 प्रकाश वर्ष दूर है  इसका मतलब कि अगर आप लाइट की स्पीड से भी यहां जाना चाहे तो 5100 साल लग जाएंगे 2.37 बिलियन km मैं फैला यह  स्टार इतना बड़ा है की अगर इसे सोलर सिस्टम में फिट करें तो यह यूरेनस से लेकर सन तक की जगह को घेर लेगा   अगर हम इसकी तुलना अपने सूर्य से करें तो यह अपने अंदर 400 करोड़ सूर्य को समा लेगा एक तरफ से देखा जाए तो हमारी गैलेक्सी के सारे प्लेनेट समा सकते हैं  भले ही यह हमारे सन के मुकाबले बहुत बड़ा स्टार हो पर इसका मास हमारे सन से सिर्फ 30 गुना ही है।

और हमारे मिल्की वे गैलेक्सी के सेंटर में मौजूद black hole Sagittarius A का मास  40 लाख सन के मांस के बराबर है पर यह ब्लॉक होल uy स्कूटी से थोड़ा आकार में छोटा है वैसे तो Uy scooty हमारी गैलेक्सी में खोजा गया अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑब्जेक्ट या कहे सबसे बड़ा स्टार है।
पर अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई और ऐसा सिंगल ऑब्जेक्ट है जो इस सितारे को आकार में मात दे सकता है।
तो अब हम इसकी तुलना टॉम 618 से करते हैं जिसे Quasar भी कहते हैं। यह एक बहुत बड़ा अल्ट्रा mashiv ब्लैक हॉल है
Quasar ब्रह्मांड के सबसे चमकीले ऑब्जेक्ट होते हैं क्योंकि यह तारों को खाकर चमकीले बनते हैं यह अपनी आसपास के तारों की अनार्जी को खींच लेतो हैं जिससे यह  सबसे चमकीले ऑब्जेक्ट बन जाते हैं ton 618 अब तक का खोजा गया सबसे बड़ा Quasar है। इसकी ब्राइटनेस at least 140 खरब स्टार्स के बराबर है इसकी चमक इतनी ज्यादा है कि 1000 गैलेक्सी को भी मिला दिया जाए तो भी इसके सामने फीके पड़ जाएंगे टोन  618 Quasar 198 billion km फैला है इसका आकार इतना बड़ा है कि अगर आप लाइट की स्पीड से भी पार करना चाहे तो आपको 180 घंटे यानी की 7.5 दिन लग जाएंगे और अगर आप इसे अब तक के सबसे तेज स्पेस क्राफ़्ट होरीजंस से भी पार करना चाहे तो आपको इसे पार करने में almost 400 साल लग ही जाएंगे यह Quassar इतना बड़ा है कि इसमें 4.5 लाख Uy स्कूटी जैसे बड़े स्टार समा सकते है तो ये तो था सिंगल ऑब्जेक्ट की बात जो अपना इतना बडा आकार लीए बहुत सालो से यूनिवर्स में घूम रहे हैं।
और अगर हम यूनिवर्स के और डीप झांके तो हमें और बड़ी चीज मिलती हैं यह सभी वास्तव में एक स्ट्रक्चर हैं जिसमें बहुत सी गैलक्सी समाई हुई है पर यह आकार में इतने बड़े हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
तो चलिए जानते हैं हमारी मिल्की वे गैलेक्सी के सबसे बड़े नेबूला का नाम crina nebula  है जो कि पृथ्वी से  650010000 light year  दूर है यह नेबुला एक स्ट्रक्चर है यानी कि इसमें हजारों तारों की धूल समाई है जोकि तारों की सुपरनोवा धमाके के बाद बच जाती है यह dust के बादल इतने बड़े हो जाते हैं कि कई सौ लाइट ईयर्स तक फैल जाते हैं करीना निबुला भी कई तारों के धूल से बना एक स्ट्रक्चर है जो कि 460 लाइट ईयर्स में फैला हुआ है यह नेबुला यूनिवर्स के सबसे बड़े ऑब्जेक्ट ton 618 से 22 हजार गुना बड़ा है।
लेकिन जब हम इसकी तुलना मिल्की वे गैलेक्सी से करते हैं तो यह नेबुला भी इसके सामने कुछ भी नहीं है हमारी milky way galaxy 1 लाख लाइट ईयर्स में फैला हुआ है जिसके अंदर 500 अरब से भी ज्यादा तारे और सैकड़ों नेबुला है मिल्की वे गैलेक्सी करीना नेबुला से 230 गुना आकार में बड़ी है यह एक एवरेज गलैक्सी है Milky way  के बारे में एक तथ्य है कि आज तक हम इसकी रियल इमेज नहीं ले सके क्योंकि हम मिल्की वे के जिस हिस्से में रहते हैं वह बहुत ही छोटा है और हम केवल मिल्की वे का एक हिस्सा ही देख पाते हैं आज तक वैज्ञानिकों ने जितनी भी मिल्की वे गैलेक्सी के इमेजेस ली है वह दूसरे स्पाइरल गैलेक्सी की है।
पर इतने बड़े आकार की मिल्की वे गैलेक्सी भी इस ब्राह्मण में नहीं कुछ भी नहीं है IC1101 अब तक की खोजी गयी सबसे बड़ी गैलेक्सी है जो कि Earth से 100 करोड़ light years दूर है  यह galaxy 40 लाख light years मैं फैली हुई है यह हमारे   मिल्की वे गैलेक्सी से 40 गुना ज्यादा बड़ी है और इसकी खास बात यह है कि इसमें 100 अरब से भी ज्यादा तारे हैं जो कि हमारे मिल्की वे गैलेक्सी की तुलना में 300 गुना ज्यादा है।
Virgo  जिस सुपरक्लस्टर का हिस्सा है उसे वैज्ञानिक laniakea सुपरक्लस्टर कहते हैं क्योंकी यह सुपरक्लस्टर इतनी दूरी में फैला हुआ है कि आपको दिमाग चकरा जाएगा करीब 5 करोड़ 20 लाख light इयर्स मैं फैला laniakea supercluster लगभग 1 लाख गैलेक्सी का घर है जीसमें हमारा  Virgo supercluster और अन्य सभी छोटे बड़े  सुपरक्लस्टर शामिल है दोस्तों यह सुपरक्लस्टर भी ब्राह्मण के आकार के सामने  नहीं टिक पाता है।
क्योंकि ब्रह्मांड में अब तक का जो सबसे बड़ा खोजा गया स्ट्रक्चर है वह 10 बिलियन लाइट ईयर्स में फैला हुआ है इसका मतलब कि अगर हम इसे लाइट की स्पीड से भी पार करना चाहे तो इसे पर करने में 10 अरब साल लग जाएंगे इस महा स्ट्रक्चर का नाम Hercules corona Borealis great Wall है यह नाम ग्रीक वर्ड से लिया गया है। दोस्तों यह स्ट्रक्चर इतना विशाल है कि इसमें 10 अरब छोटी बड़ी गैलेक्सी शामिल हो सकती हैं इसका कंप्रेशन अगर हम मिल्की वे के  वॉल्यूम से करें तो इसमें 400 खराब ऐसी गैलेक्सी समा सकती है।
पर हम यह नहीं कह सकते  कि यह कब तक है बड़ा बना रहेगा क्योंकि आए दिन वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में नई-नई हैरान करने वाली चीजें मिलती रहती है।
तो दोस्त  आज की वीडियो में हमने सबसे बड़े ऑब्जेक्ट और सबसे बड़े स्ट्रक्चर की बात की है यह सब साइज में इतने बड़े हैं कि हमारी पृथ्वी इनके सामने एक atom जैसी प्रतीत होती है तो वीडियो कैसी लगी और आप किस टॉपिक पर वीडियो चाहते हो कमेंट में जरूर बताना और साथ ही इस पोस्ट को लाइक कर देना और चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेना  देखने के लिए धन्यवाद।