हेलो दोस्तों आज की post उन लोगों के लिए है जो जीवन में अपना पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर जीना चाहते हैं।
अगर आपने इन बातों को अपना लिया तो यह बातें आपके जीवन में इतना बदलाव ला देंगी की आपको बेहद खुशी होगी अपना बदला रूप देख कर आप एक बेहतर कॉन्फिडेंस इंसान बन जाएंगे आपको किसी भी चीज से डर नहीं लगेगा आप लोगों की बातों का अच्छे से जवाब दे पाएंगे आपकी पर्सनालिटी आपका चरित्र लोगों को खूब भाएंगा बस आपको में बताएं जाने वाली बेहतरीन पॉजिटिव टिप्स को फॉलो करना है।
बात करते हैं सबसे पहले पॉइंट की ईमानदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो प्यार करो पर खुद पर ठेस ना लगने दो विश्वास करो लेकिन भोले मत बनो दूसरे की सुना पर अपनी आवाज मत खोने दो दोस्तों आपकी मासूमियत आपको पागल साबित कर देती है आज की दुनिया में अपने आप को इतना भोला बनाओ कि आप किसी का बुरा मत करो और अपने आपको इतना चलाक भी रखो कि कोई आपको बुरा ना कर पाए किसी का एक बार गलती करने पर हम कई बार इसे इग्नोर कर देते हैं पर हम उसकी पहली ही गलती पर उसे सीरियसली होकर समझा दें कि यह गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए तो उसकी ऐसी दोबारा गलती करने की हिम्मत ही नहीं होगी इसलिए अपने आप को किसी का चलाकी का शिकार मत होने दो।
और ऐसे किसी शख्स से बात मत करो जो आपसे खुद बात करने में इंटरेस्टेड ना हो एक बार बात करके आपको पता लग जाएगा कि यह आदमी आपसे बात करना चाहता भी है या नहीं और दोस्तों बिना मांगे किसी को सलाह नहीं देनी चाहिए ऐसा करने से सामने वाले को उन बातों की भी कदर नहीं करता जो उसके लिए जरूरी है इसीलिए दोस्तों खुद की अहमियत समझो और किसी से फालतू सेप होने से अच्छा है कि अपनी लाइफ इंजॉय करो उन्हीं लोगों से बात करो जो आपसे बात करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और आपसे बात करके खुश रहते हैं।
फ्रेंड्स भरोसे पर ही दुनिया कायम है आपका भरोसा ही नया कल जीने का हौसला देता है खुद पर भरोसा करना आपको पंछियों से सीखना चाहिए क्योंकि वह जब शाम को वापस घर लौटते हैं तो उनके मुंह में दाना नहीं होता अपने अंदर पॉजिटिव थिंक ये जगाए रखो कि मैं जीतूंगा मैं कर लूंगा वक्त लगेगा पर मंजिल तक पहुंच जाऊंगा आपका यह हौसला आपको कभी टूटने नहीं देगा।
सौभाग रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में उतना ही रोशनी करता है जितना कि एक गरीब के झोपड़ी में दोस्तों ना तो कभी भी किसी को अपना खास बनाओ और ना किसी का खास बन कर रहे हो आप किसी के साथ भेदभाव करेंगे या कोई आपके साथ करेगा तो जिंदगी पर गलत प्रभाव पड़ेगा हां आप अपने कुछ खास दोस्त रख सकते हैं जो कि सबके होते हैं जिनसे हम अपने दिल की बात शेयर कर पाते हैं पर जब आप उसके साथ हो और सामने से कोई आपके जानने वाला आ रहे हो तो उसको ऐसे ट्रिट ना करें कि वह आपके लिए कोई मायने ही ना रखता हो जैसे मानो आप और आपके बेस्ट फ्रेंड बात कर रहे हो और कोई जानने वाला दोस्त सामने से आ जाए आप उसी के सामने बोलने लगो वह बात अभी मत कर या कहो की चल बाद में बताना तो यह कन्वर्सेशन उसके माइंड में क्लिक करेगी कि यह दोनों मुझसे कुछ छुपा रहे हैं और फिर उसके दिल में आपके लिए नेगेटिव इमेज बनेगी।
इसलिए किसी को किसी दूसरे के सामने स्पेशल ट्रित मत करो और दोस्तों लास्ट में है किसी से किसी भी तरह की लड़ाई झगड़े से दूर ही रहो बहस से जितना ज्यादा हो सकता है उतना बचो क्योंकि बहाना बता देती है कि इंसान कैसा है और बहस बताती है कि उस का ज्ञान कैसा है आप उस पर गुस्सा होंगे उसको गलत बोलोगे उसके बाद वह आपसे भी गलत बोलेगा उससे आप दोनों की वैल्यू गिरेगी जब की आप बीना गलत वर्ड यूज किए शांति से उसकी गलती का अहसास करवाते है तो लोगों की नजर में आपकी अहमियत और ज्यादा बढ़ेगी।
चिल्लाने से सिर्फ भीड़ इकट्ठी होती है तमाशा देखती है और चली जाती है पर प्रेम से गलती का एहसास करवाने पर जनता भी आपके हां में हां मिलाएगी और साथ ही सामने वाला जो आपके पर गुस्सा कर रहा था वह भी ठंडा होने लगेगा और अपनी गलती को मानने लगेगा।
और दोस्तों वैसे भी बहस से कुछ साबित नहीं हो पाता बातचीत यह साबित करती है कि क्या सही है और बहस सिर्फ यह साबित करती है कि कौन सही है।
दोस्तों आई होप की इन बातो से आपके एट्टीट्यूड में थोड़ा तो फर्क आया होगा पॉजिटिव एटीट्यूड दुनिया में आपको बेहतरीन stand दिलाता है लोगों की नजर में आपके लिए प्यार बढ़ने लगता है। आई होप की आप अपने लाइफ में ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ते रहो।
तो मैं मिलता हूं आपसे एक नई आर्टिकल में ।
तो मैं मिलता हूं आपसे एक नई आर्टिकल में ।